उपनगरीय बसों के चालको को लगानी पड़ी 100-100 दंड बैठक ..
महू।अंध गति से चलने वाली इंदौर महू मानपुर,पीथमपुर उपनगरीय बसों के चालको को 100-100 दंड बैठक लगानी पड़ी।आज नगर परिषद राऊ के सामने बसों को रोककर नागरिको ने पुलिस की मदद से बस चालको को बस की छत पर चढ़ा कर उनसे सौ- सौ दण्ड बैठक लगवाई गई।साथ ही उन्हें बसों को धीमी गति से चलाने की हिदायत भी दी। इसका उद्देश्य था कि यात्री दुर्घटना का शिकार न हो।इसलिए वाहन चालको को सीख देते हुए हिदायत दी गई।